टिटेश्वरी माता मंदिर पतलिया कोटाबाग मैं देवी भागवत कथा शुरू

ब्यूरो रिपोर्ट– महेंद्र बिष्ट:


पतलिया कोटाबाग मैं टिटेश्वरी माता मंदिर में देवी भागवत कथा श्रवण करने दूर दूर से धर्म प्रेमी कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं ऐसी मान्यता है कि जो भक्त माता के दरवार मैं मनोकामना लेकर जाता है उसकी मुराद पुरी होती है एसी भी मान्यता कि टीट मांता के मंदिर मैं एक बहुत ही पतली जल धारा है जो अपवित्र होते ही अपने आप बंद हो जाती है। कथा वाचक श्रीमान जगदीश चंद्र जोशी जी ने मानता भगवती की उत्पत्ति के बारे मै बताया। भगवत कथा मैं मुख्य यजमान तारा दत्त सनवाल के साथ पुराण की पूर्ण व्यवस्था व्यवस्था व्यवस्था विनोद चंद्र गुरुरानी निभा रहे है

Leave a Reply

error: Content is protected !!