
कार्यकर्ता सम्मेलन में इण्डिया गठबंधन का दिखा जोश :
धर्मेंद्र मिश्रा, न्यूज़लाइन नेटवर्क, प्रतापगढ़ :
जनपद के लालगंज तहसील नगर में स्थित कैम्प कार्यालय पर गुरूवार को कांग्रेस एवं सपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में उत्साह और जोश के बीच कार्यकर्ताओं का तेवर देख राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना बेहद आत्मविश्वास में नजर आये। वहीं जिले से सपा प्रत्याशी एवं पूर्व एमएलसी एसपी सिंह पटेल भी खासे उत्साहित दिखे। कैम्प कार्यालय का पूरा परिसर कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा दिखा। वहीं सम्मेलन में पहंुचे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत भी किया। विधायक मोना पर पार्टी की महिला कार्यकर्तायें पुष्पवर्षा के उत्साह में दिखीं। वही राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना को कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के मुख्य द्वार से सम्मेलन स्थल तक फूल व मालाओं से लाद दिया। सम्मेलन में प्रमोद तिवारी व विधायक मोना का ग्लैमर कांग्रेस व सपा कार्यकर्ताओं में जमकर चढ़ा दिखा।

वहीं प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर सम्मेलन में चुनावी टिप्स देकर उत्साह बढ़ाया। इसके पहले अगई मोड़ के जिले की सीमा पर भी प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना की समर्थकों के द्वारा जोरदार उत्साह के माहौल में आगवानी हुई दिखी। स्वागत करने वालों में पप्पू तिवारी, दारा सिंह, जावेद खां, शेरू खां, जयसिंह, अवधेश पटेल, आंनद पाण्डेय, महादेव मिश्र, बच्चा सिंह, लाल बहादुर पटेल, रामचंद्र तिवारी, प्रमोद सरोज, मुरलीधर तिवारी, पन्ने लाल पाल, राममिलन वर्मा, दयाराम वर्मा, रविशंकर शुक्ल, लालजी पटेल, राजू पाण्डेय, निसार अहमद, कमल सिंह, पिंटू मिश्र, संतराम वर्मा, मुरलीधर तिवारी, अनुराग पाण्डेय, इं. सुनील पाण्डेय, बबलू तिवारी, पवन शुक्ला आदि रहे।