नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करके लौटी वैशाली की बेटी वैनवी पासवान

रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली

27 मई 2024 को शाम के करीब 06:30 बजे जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पटना में अचानक हलचल तेज़ हो गई यही वह समय था जब वैशाली की बेटी वैनवी पासवान एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थी सैकड़ो की तादाद में खेल प्रेमी ,शुभचिंतक हाथों में बुके एवं फूल मला लेकर इंतेज़ार कर रहे थे । बाहर आते ही वैनवी पासवान ज़िंदाबाद,बिहार की बेटी ज़िंदाबाद इत्यादि नारों से पुरा एयरपोर्ट परिसर गूँज उठा। वैशाली प्रखंड के केशोपुर की नौ वर्षीय वैनवी पासवान पुणे में श्री शिव छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बेलेवाड़ी, पुणे,महाराष्ट्र में दिनांक 21 से 26 मई तक आयोजित चिल्ड्रेन एन्ड कैडेट्स नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व किया और बेहतर खेल दिखाते हुए पहले राउंड में उत्तराखंड को पराजित किया। खेल के अंत में बिहार नौवां स्थान रहा।

वैनवी के कोच विमल कुमार कोलकता निवासी राष्ट्रीय स्तर के कोच हैं उन्होंने बताया की वैनवी का यह पहला प्रयास था और उसमें उसने काफी बेहतर परफॉरमेंस दिया। इस चैंपियनशिप से इसने बहुत कुछ सिखा है और इसके कौशल में और निखार आया है । वो आगे और अच्छा करेगी और किक बॉक्सिंग में देश का नाम रौशन करेगी। वैनवी बुद्धा ग्लोबल विलेज अकादमी केशोपुर की तीसरी वर्ग की छात्रा है। परिवार में शिक्षा का माहौल है वैनवी के पिता प्रो.(डॉ.)विनय पासवान निजी कॉलेज में प्रोफेसर सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीति में भी सक्रिय हैं । ये प्रशांत किशोर की जन सुराज में मुख्य प्रवक्ता भी हैं । उनसे बात करने पर वो भाव विभोर हो गये उन्होंने कहा उनके लिए ये पल एक सपने जैसा था ।

वैनवी की माता मोनू कुमारी सरकारी शिक्षिका हैं इन्होंने बताया की उनकी बच्ची का पढ़ाई के साथ-साथ किक बॉक्सिंग में भी रुचि था जिस कारण उन्होंने उनके ट्रेनिंग की पुरी व्यवस्था कराई अच्छे कोच का चयन किया । उन्होंने संदेश दिया कीसी भी माता-पिता को लड़का- लड़की में भेद भाव नहीं करना चाहिए और पढ़ाई के साथ- साथ बच्चों के खेल की रुचि के अनुसार उन्हें सपोर्ट भी करना चाहिए। वैनवी के दादा जी श्री राजगीर पासवान सेवनिवृत शिक्षक हैं। वैनवी के खेल से परिवार,समाज,गाँव,प्रखंड हर जगह खुशी का माहौल है। एयरपोर्ट से लेकर घर तक बधाई देने वालों का तांता लगा है । सर्वप्रथम एयरपोर्ट पर बधाई देने वालों में श्री अरुण कु.बैठा, ऋतुराज कुमार,विवेक कुमार,बसंत पासवान आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!