आज का प्रेरक प्रसंग

लेख :-
ब्यूरोचीफ
परमानन्द सागर, ग़ाज़ियाबाद

सिर्फ एक कौवा ऐसा पक्षी जो है जो आसमान में उड़ते हुए बाज की पीठ पे बैठकर अपनी चोच से बाज की गर्दन को काट सकता है

ये और बात है की इसका बाज बिलकुल भी जवाब नहीं देता
और नाही उस कौवे से लड़ता है !

बाज कौवे के साथ लड़ाई करने में अपना समय और अपनी शक्ति को नष्ट नहीं करता।
बाज केवल अपने पंखो को पूरा खोलता है और आकाश में और ऊँची उडान भरता है।

अपनी शक्ति को बाज कौवे से लड़ाई करने में ना लगाते हुवे
उस शक्ति को आकाश में ऊँची से ऊँची उड़ान भरने में लगाता है।

बाज की उड़ान जैसे – जैसे ऊँची – ऊँची होती जाती है….
कौवे को उस ऊंचाई पे सांस लेने के लिए उतनी ही
मुश्किल होती जाती है…!
और आखिर में ऑक्सीजन
की कमी होने की वजह से कौवा नीचें गिर जाता हैं।

अतः जीवन में कभी कभी कुछ झगड़ों का, उनकी तर्कों का, उनकी टिका – टिप्पणी और उनके तिरस्कार का प्रतिउत्तर
देने की जरूरत नहीं होती है।

सिर्फ आप अपनी सफलता की ऊँचाइयों को बढाइये..
आपके विरोधी स्वतः ही गिर जायेंगे..!!
अपनी सफलता पर सारा फोकस रखिये,जिस सफल होंगे विरोधी अपने आप मानसिक रूप से क्षत-विक्षिप्त हो जायेगा
और जो मन से क्षत-विक्षिप्त हो जाता है,उसकी हालत ऐसी हो जाती है,कि ना मरों मे,ना जिंदों में।

Leave a Reply

error: Content is protected !!