बाल अधिकार संरक्षण अंतर्गत रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन कैंपेन की शुरुआत

रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, वैशाली(बिहार)

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार वैशाली जिले में पैन इंडिया रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन कैंपेन की शुरुआत समाहरणालय परिसर से की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई विनोद कुमार ठाकुर , श्रम अधीक्षक वैशाली शशि कुमार सक्सेना एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला समाज सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर श्रम अधीक्षक ने लोगों को विस्तार पूर्वक रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली विनोद कुमार ठाकुर ने कहा कि हम सभी को मिलकर बाल श्रम जैसे कुप्रथा को समाज से खत्म करना है। हमें जागरूकता पर विशेष बल देने की जरूरत है। इस अवसर पर जस्टिस फॉर चिल्ड्रन के डायरेक्टर सह सचिव स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि अभियान 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाई जाएगी। जिसके तहत जन जागरूकता कार्यक्रम, रेस्क्यू का कार्यक्रम तथा विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा । कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन’एस फाउंडेशन के तहत संचालित जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के तहत वैशाली जिले में मैपिंग कराई गई है। जिसके आधार पर रेस्क्यू की प्रक्रिया शुरू की गई है । कार्यक्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रवीण कुमार, चाइल्डलाइन के प्रतिनिधि, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन’एस फाउंडेशन के वॉलिंटियर उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!