विद्युत विभाग द्वारा ओटीएस योजना के अंतर्गत लगाया गया कैंप

न्यूज़लाइन नेटवर्क, बाराबंकी। मगंलवार को विद्युत वितरण खंड रामनगर अंतर्गत उपखंड मसौली के कस्बा सैदनपुर में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के दौरान कई ग्रामीण उपभोक्ताओं ने सरकार द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठाया। जिसमें कई उपभोक्ताओं के बिल संशोधित कर लगभग चार लाख रुपये राजस्व जमा कराया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली वही अवर अभियंता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों,घरेलू उपभोक्ताओं, व्यापारियों,औद्योगिक इकाईयों एवं संस्थाओ को सरकार ने सौ प्रतिशत सरचार्ज माफ़ करके एकमुस्त समाधान योजना का तोहफ़ा दिया है। इस मौके पर उपखंड अधिकारी इंजीनियर रामगोपाल,अवर अभियंता लाल सिंह,संविदा कर्मी मोहम्मद अफजल रहबर,दयाराम, लाइनमैन राकेश सहित तमाम विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!