न्यूज़लाइन नेटवर्क, डेस्क ब्यूरो
हैदराबाद : अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग 21 जुलाई को हैदराबाद में सीताडेल कन्वेंशन में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल , राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका एवं गिरीश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि , इस मीटिंग का आयोजन दक्षिण भारत अग्रवाल समाज के आतिथ्य में हैदराबाद में राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल के सानिध्य में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
आयोजन में देश के सभी प्रांतों से अग्रवाल संगठन के पदाधिकारियों ने शिरकत की एवं अग्रवाल संगठन के भविष्य की योजनाओं सहित समाज एवं राष्ट हित में काफी समाजोपयोगी निर्णय लिए गए जो आगामी समय में पूरे देश के अग्रवाल समाज की दिशा निर्धारित करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर 11 सूत्रीय एजेंडा भी पारित किया गया। 15 दिसंबर को देश की सभी इकाईयों द्वारा महालक्ष्मी वरदान दिवस पर विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया जाएगा। वर्ष 2024 संगठन पर्व के रूप में मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत पूरे देश में संगठन के सदस्य बनाए जाएंगे, शाम 7 बजे से समाज के प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें समाज के अधिकारियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझावों से सभी का मार्गदर्शन किया एवं समाज के हर कार्यों में पूर्ण सहयोग का आश्वाशन भी दिया।
राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता, भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष बागडोदीया राष्टीय कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास गुप्ता, सियाराम अग्रवाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल रायपुर, कुलभूषण मित्तल कुकी इंदौर, विजय गर्ग जयपुर, राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका, गिरीश मित्तल,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामबाबू सिंघल, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने अपने प्रेरणादाई उपस्थिति एवं उद्बोधन से देश के कोने कोने से पधारे अग्र बधुओ एवं बहनों का मार्गदर्शन किया। मीटिंग में राजस्थान, गुजरात , महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा, दिल्ली प्रदेश सहित लगभग 20 प्रदेशों के प्रांतीय अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल के नेतृत्व में 13 सदस्यीय दल संरक्षक जयदेव सिंघल, महेंद्र सेक्सरिया, प्रांतीय अध्यक्ष श्री नेतराम अग्रवाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मोदी, महामंत्री मनोज अग्रवाल दुर्ग,प्रांतीय उपाध्यक्ष ,सुरेश मंगल बिल्हा, सुभाष गोयल अंबिकापुर,अग्र अलंकरण की संयोजिका एवं राष्ट्रीय प्रभारी डॉ अनीता अग्रवाल प्रांतीय युवा अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया, सचिव पंकज अग्रवाल दुर्ग ने कार्यक्रम में अपनी सजग उपस्थिति दर्ज कराई।राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग के संयोजक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास गुप्ता, संयोजक सुभाष अग्रवाल, डॉ अजय अग्रवाल, उदय गुप्ता, गोविंद अग्रवाल सहित दक्षिण भारत के अन्य पदाधिकारीयो के अथक पर्यटन से यह कार्यकारिणी की मीटिंग, अत्यधिक सफल मीटिंगों में से एक निरूपित हुई ।
11 सूत्री कार्यक्रम की झलकियां
अग्रवाल समाज के संगठनों को मिलाकर बनाई जाएगी, राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय समिति
समाज के आपस के विवादों का निपटारा करने के लिए बनेगी समिति
राष्ट्रीय स्तर पर 11 सूत्रीय कार्यक्रम होंगे जारी : सभी प्रदेश के प्रांतीय संगठन इन कार्यक्रमों पर कार्य करेंगे
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन्म दिवस पर समाज के 85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध जनों का होगा दिल्ली में सम्मान
राष्ट्रपति पुरस्कारों की तरह समाज भी अपने कर्मठ योद्धाओं का करेगा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान: 51 अग्र भूषण – अग्र रत्न पुरस्कारों की होगी घोषणा दिसंबर माह में दिल्ली में दिए जाएंगे पुरस्कार, पुरस्कार के लिए मंगाई जाएगी पूरे राष्ट्र से प्रविष्टियां चयन समिति करेगी निर्धारण,श्री अग्रसेन जयंती समारोह की ही तरह प्रतिवर्ष मनाया जाएगा महालक्ष्मी वरदान दिवस