प्रकृति को सजाने व संवराने का महत्वपूर्ण कार्य खबरनामा ग्रुप के साथी कर रहे है : जितेन्द्र वर्मा

भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने अपने जन्म दिन पर दो रीठा के पौधे का रोपण किया

प्रतिवर्ष धान खरीदी केन्द्र सेलुद में अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करते है

न्यूज़लाइन नेटवर्क, दुर्ग ब्यूरो

सेलुद : पाटन विधानसभा खबरनामा ग्रुप के अभिनव पहल के अंतर्गत आज खबरनामा ग्रुप के साथियों द्वारा मिलकर 10 अगस्त दिन शनिवार की सुबह 7-30 बजे धान खरीदी केंद्र सेलूद (पाटन)जिला दूर्ग छग मे ग्रुप के सदस्य व भाजपा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के जन्म दिन पर रीठा के दो पौधे का रोपण किया किया। अपने जन्मदिन पर जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि पेड पौधे और अन्य प्राकृतिक चीजों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है पेड़ पौधे से ही बादल और वर्षा होने का मौसम चक्र जुड़ा हुआ है । कोरोना माहमारी के समय हमें प्रकृति के महत्व का पता चल ही गया है प्राकृतिक चीजों के कारण ही पर्यावरण संतुलन है । खबरनामा ग्रुप बहुत महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है ।प्रकृति को सजाने और संवारने के लिए इस आयोजन की जितनी भी तारीफ किया जाय बहुत कम होगा । खबरनामा ग्रुप का पौधरोपण अभियान पुर्णतः गैर राजनीतिक कार्यक्रम है ।सभी लोग इस प्रकार के आयोजनो में हमेशा सहभागी बनकर प्रकृति की सेवा कर पर्यावरण को बढाने महत्वपूर्ण योगदान करते रहना चाहिए ।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा महिला जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी पुर्व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा पुर्व मंडल अध्यक्ष धनराज साहू हरप्रसाद आडिल जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनु जनजाति दिलिप साहू दामोदर चक्रधारी केशव वर्मा माधव वर्मा निक्की योगेश भाले समीर बंछोर केवल देवाँगन मनोज कलिहारी रामलाल साहू ढौर छत्रपाल सिंह राजपूत पत्रकार गण किशन हिरवानी बलराम वर्मा बलराम यादव द्वारिका प्रसाद कुलदीप वैष्णव मुकेश साहू मुक्तु राम साहू गोपेश साहू पतोरा यमन कुमार मढरिया समिति प्रबंधक सेलुद रोमन दास वैष्णव लक्ष्मी नारायण चंद्राकर युनियन अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू सतीश पारख उतई राजकुमार यादव अजय राजपूत टामन लाल अशोक जैन राजेद्र प्रसाद साहू, धौराभाठा चंद्रिका बंजारे दिलीप कुर्रे देवचरण कौशल सनत वर्मा गोरेलाल श्रीवास पुनऊ साहू राजीव साहू दयालु यादव केवल देवाँगन मदन बढई सागर सोनी वासु वर्मा होरीलाल वर्मा शुभम् सोनी हरिशंकर साहू योगेश सोनवानी उपस्थित थे

Leave a Reply

error: Content is protected !!