रिपोर्टर प्रमोद कुमार (छुन्ना)
तहापुर कन्नौज :
ग्राम सभा शकरवारा बगुलयाई मे बने शौचालय में भुगतान न होने के कारण पूर्व प्रधान मनोज पटेल ने शौचालय में ताला डालकर पूर्ण रूप से बंद करा दिया है जिसके कारण शकरवारा गांव के लोगों को सौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है | वही ग्रामीणों ने बताया कि हमारे वर्तमान प्रधान प्रतिनिध राम नरेश कनौजिया जिनके द्वारा अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया | वही ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान मनोज पटेल का निर्माण के बाद सचिव की लापरवाही के कारण भुगतान नहीं हो पाया था जिसके कारण पूर्व प्रधान मनोज पटेल ने कई महीनो से शौचालय में ताला लगा रखा है |
नहीं किया गया भुगतान,सफाई व देखरेख करने वालों का
विमला देवी पत्नी मुन्नालाल बाल्मिक जिनको पूर्व प्रधान मनोज पटेल के द्वारा नियुक्ति की गई थी और लगभग 1 वर्ष तक मनोज के कार्यकाल में विमला देवी ने अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाई लेकिन पूर्व प्रधान व सचिव के द्वारा विमला देवी को कोई भी भुगतान नहीं किया गया | चुनाव के बाद मनोज पटेल चुनाव हार गए और मीना देवी पत्नी रामनरेश कनौजिया कोटेदार जोकि चुनाव जीत गई मीना देवी के कार्यकाल में लगभग ढाई साल विमला देवी ने पूर्ण जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी की लेकिन वर्तमान प्रधान मीना देवी व सचिव के द्वारा विमला देवी को कोई भी भुगतान नहीं किया गया | वहीं विमला देवी ने बताया की खाते से पैसा पूरा निकाला जाता रहा लेकिन हमें कोई भी भुगतान नहीं किया गया विमला देवी ने यहां तक बताया कि मेरे पति बीमार हो गए इसी गम में बीमारी के कारण हमने अपना खेत बेचकर भी दवा कराई लेकिन मेरे पति की मृत्यु हो गई और आज तक मेरे पास प्रधान व सचिव के द्वारा एक पाई तक भुगतान नहीं की गई हम लोग छोटे आदमी है जिससे हम बड़े प्रधानों से बात भी नहीं कर सकते और मेरा परिवार आज भुखमरी के कगार पर है |
ग्राम पंचायत भवन को बना दिया गया सचिवालय, लाखों रूपयों का किया गया घोटाला
वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान के द्वारा सचिवालय के नाम पर लाखों रूपयों का घोटाला किया गया बताते चलें पूर्व में बने पंचायत घर को प्लास्टर इत्यादि कराकर उसमें सचिवालय बना रखा है थोड़ा बहुत पैसा लगाकर पूरे पैसे को खाते से निकाल लिया गया प्रधान और सचिव ने मिलकर पैसों का गोलमाल किया है जबकि ग्राम पंचायत की इमारत पुरानी थी इस पर डेंट पेंट कराकर सारे पैसों का गोलमाल कर लिया गया | बही ग्रामीणों ने बताया की ग्राम सभा में बना R.R.सेंटर जो कि अभी तक प्रधान के द्वारा पूरा नहीं कराया गया |
प्रधान के द्वारा नहीं डलाया जा रहा है नरेगा
वही शकरवारा के ग्रामीणों ने बताया की प्रधान के द्वारा नरेगा का कार्य भी ग्राम सभा में नहीं कराया जा रहा है जबकि पीएम के द्वारा भारत वासियों को 100 दिन रोजगार की गारंटी दी गई है लेकिन प्रधान और सचिव मिलकर अपने चाहते लोगों का नरेगा कार्ड बना देते है और प्रधान और सचिव मिलकर पैसे का बंदरबाट कर रहे है | वही ग्रामीणों ने बताया की वर्तमान प्रधान प्रतिनिध ने प्रधान मंत्री आवास पत्रों को ना देकर बड़े लोंगो को दिए है और बही पूरी ग्राम सभा मे सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है और सफाई कर्मचारी मनोज कुमार दो-तीन महीने में एक बार आकर अपनी हाजिरी लगा जाता है और खाना पूर्ति करके चला जाता है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण सकरवारा बगुलियाई आदि ग्राम सभा के गांव में देखा जा सकता है |