रिपोर्ट– ध्रुव शर्मा
गुरसहायगंज/ कन्नौज :
नगर पालिका के द्वारा प्रसिद्ध जि.ओ. टावर सरस्वती शिशु मंदिर नंगापुरवा रोड के पास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जिसके कारण वहां के वासिंदो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है | वहां की महिलाओं व पुरुषों ने कई बार नगर पालिका को लिखित सूचना दी लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों व अधिकारियों पर कोई भी असर नहीं हुआ आज तक ना इस ओर कोई ध्यान दिया गया समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा बहुत ही लापरवाही बरती जा रही है | जिसके कारण वहां के वासिंदो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहां के वासिंदो ने बताया की इस गंदगी की वजह से हम लोगों का जीना दुश्वार है | जबकि कई बार हम लोगों ने नगर पालिका में लिखित सूचना भी दी लेकिन किसी भी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा इस गंदगी को हटवाने का विचार नहीं बना जबकि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सभी नगर व ग्रामीण क्षेत्रो मे सपाई के नाम पे पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है लेकिन कुछ कर्मचारी शासन के आदेश को ना मानकर आदेश की धज्जिया उड़ा रहे है |
यहां के बासिन्दो का कहना है कि अगर हमारी समस्याओ का समाधान ना किया गया तो हम लोग जिला अधिकारी कन्नोज को लिखित शिकायत करेंगे | उच्च अधिकारिओ को चाहिए की वो जांच कर लापरबाह अधिकारिओ पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए जिससे की लापरवाह कर्मचारी अपनी आदत में सुधार लाएं और जनहित में यह सफाई का कार्य सही ढंग से किया जाए |