रिपोर्ट- ध्रुव शर्मा, गुरसहायगंज/ कन्नौज :
नगर पालिका गुरसहायगंज में साप्ताहिक बंदी का कोई असर नहीं है खुलेआम दुकानदार अपनी दुकानों को सुबह से ही खोल देते हैं | और अधिकारी व कर्मचारिओं का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर पालिका में साप्ताहिक बंदी का कोई आदेश का पालन ना करके दुकानदार अपनी अपनी दुकाने खोल कर सरकार के आदेश की धज्जिया उड़ा रहे है | जब की नगर पालिका मे जीटी रोड तिर्वा रोड सर्विस रोड पर दुकाने खुली देखी जा सकती है सरकार के आदेश का पालन ना करके दुकानदार अपनी मन मर्जी चला रहे है | जब की इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका को भी सौपी गई थी आदेश किया गया था कि अगर कोई दुकान स्वामी साप्ताहिक बंदी शनिवार के दिन दुकान खोले हुए पाया जाएगा तो दुकान स्वामी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना बसूला जायगा |लेकिन नगर पालिका के उच्च अधिकारी व कर्मचारी इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे है जिससे साप्ताहिक बंदी का कोई भी असर दुकानदारों पर नहीं हो रहा है |
उच्च अधिकारियों को चाहिए कि आदेश का पालन न करने वाले दुकान मालिकों पर कठोर कार्रवाई की जाए और पूर्ण रूप से साप्ताहिक बंदी को कराया जाए |