आतंकवादियों से लोहा लेकर वीर सपूत अंजू फौजी ने कन्नौज जिले का बढ़ाया मान

बिशुनगढ़ कन्नौज :
थाना बिशुनगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोकपुर शंकरपुर निवासी अंजू फौजी ने आतंकवादियों से लोहा लेकर 22 आतंकवादियों को मार गिराया बाद में खुद भी जख्मी हो गए | लेकिन बराबर आतंकियों से लोहा लेते रहे ऐसे वीर सपूत ने आतंकवादियों से लोहा लेकर कन्नौज का मान बढ़ाया |
प्राप्त विवरण के अनुसार, लोकपुर शंकरपुर ग्राम सभा मे जन्म लेने वाले फौजी अंजू कुमार ने 22 आतंकवादियों को मार गिराया और जख्मी होने के बाद भी साहस नहीं छोड़ा और बराबर आतंकवादियों से जंग लड़ते रहे | अपनी और अपने साथियों के दम पर बहादुर वीर सपूत ने सभी को मार गिराया इसके बाद घायल हुए अंजू फौजी को साथियों ने विभाग के अस्पताल में भर्ती कराया | यह देखकर उच्च अधिकारियों ने वीर सपूत की वाधुरी की बहुत ही सराहना की और यह खबर परिवार वालों को विभाग के द्वारा दी गई | यह खबर गांव वालों को लगते ही वीर सपूत के घर पर लोगों का ताँता लग गया और लोगों ने कहा कि धन्य है व मां जिसने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया जोकि देश की रक्षा के खातिर अपनी व अपने परिवार की परवाह न करके और देश के हित में आतंकवादियों से लोहा लेकर वीरता दिखाई | ऐसे बहादुर सपूत को हम सभी जय हिंद करते हैं जिस सपूत ने जिला कन्नौज का नाम वीरता दिखाकर मान बढ़ाया है |

Leave a Reply

error: Content is protected !!