रिपोर्टर डॉक्टर कौशलेंद्र शाक्य
सौरिख कन्नौज :
विकास खण्ड सौरिख की ग्राम सभा बौथम गांव नगरिया धन सिंह मे विकास के नाम पर सबसे पीछे है ग्रामीण जनता की आवाज कोई भी अधिकारी व प्रधान सुनने वाला नहीं है |
गांव का विकास पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है इस तरफ कोई भी उच्च अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगरिया गांव में प्रधान व सचिव की मेहरबानी के कारण गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है | जिस कारण ग्रामीण जनता को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है पूरे गांव की सड़के जर्जर पड़ी हुई हैं प्रधान व सचिव के द्वारा एक भी सड़क का निर्माण व मरम्मत नहीं कराई गई | नगर की नालियां कीचड़ से भरी पड़ी हुई है पूरे गांव में गंदगी फैली रहती है ग्राम सभा का सफाई कर्मचारी पूरे वर्ष में दो-चार बार ही अपनी हाजिरी देता है और खाना पूर्ति करके चला जाता है जिससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट पड़ी हुई है | और ग्रामीणों ने बताया की प्रधान गांव में नरेगा का भी कार्य नहीं करा रहे हैं जिससे नरेगा के लोगों को रोजी-रोटी की समस्या बनी हुई है | यहां के ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है | जिससे गांव के लोगों को सोच के लिए बाहर खेतों में जाना पड़ रहा है | और बताया कि प्रधानमंत्री आवास बहुत ही कम लोगों को दिए गये है जबकि इस गांव में कुछ परिवार बहुत ही गरीब हैं जिन्हें प्रधान के द्वारा आवास नहीं दिए गए हैं जिससे ग्रामीण जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना एक सपना लग रहा है | जनता का कहना है कि कई प्रधान यहां बदल चुके हैं लेकिन प्रधान के द्वारा हमारे गांव का विकास नहीं कराया जा रहा है हमारे गांव के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है विकास के नाम पर हमारा गांव बहुत ही पीछे है |
बोले प्रधान,अजीत शाक्या का कहना है कि गांव के विकास के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है पैसा आते ही गांव का विकास कार्य कराया जाएगा |