सुरेश रघु रिपोर्टर न्यूज लाईन नेटवर्क
भटगांव – आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी हिंदी माध्यम प्रेमभुवन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में सुरेश रघु अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति एवं सदस्यों के पहल से इस विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए शिक्षको का स्मृति चिन्ह एवं वर्तमान शिक्षक , शिक्षिकाओ को पेन भेंट कर सम्मान किया गया । छात्र , छात्राओं के द्वारा बहुत ही मनमोहक डान्स , नित्य का प्रस्तुति किया गया । इस कार्यक्रम में सुरेश रघु अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति एवं सदस्य श्रीमती नवीन वैष्णव पार्षद , जगन्नाथ धीवर , लीलाधर वैष्णव पार्षद प्रतिनिधि , रामदुलार साहू पत्रकार ,जीधन देवांगन , गिरिजाशंकर धीवर प्राचार्य , सेवानिवत्त शिक्षको में बी एल चंद्राकर , बाबूलाल रघु , जगदीश्वर राय ,रामनाथ टंडन , धनमन्तु पटेल , तानसेन साहू , वर्तमान शिक्षक शिक्षिकाओ में प्रीतम भारद्वाज , अजय नारंग ,खगेश दुबे, अवधेस सोनवानी , लक्ष्मण नामदेव , के के भेड़िया , हंसा , रचना तम्बोली , प्रगति पटेल , कौशल्या ,ललिता यादव , रश्मि , निशा राठौर एवं समस्त स्टाफ , छात्र , छात्राएं उपस्थित थे ।