गाजीपुर ब्यूरो मोहम्मद इसरार की रिपोर्ट
गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अधिशाषी अभियंता हेमंत सिंह ने उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से किया अपील। जैसे जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य एवं अन्य सभी राजनीतिक दल के समस्त पद धारक एवं समस्त समान्नित उपभोक्ता गण: आप सबको अवगत कराना है की एक मुश्त समाधान योजना दिनांक 31 दिसंबर को समाप्त होने वाला है। अतः आपसे अनुरोध है कि आप अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं को ओटीएस की जानकारी उपलब्ध कराए जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके। सरचार्ज पर 80 प्रतिशत की छूट मिल रही है। 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर आप योजना का लाभ लें सकते है। वही 31 दिसंबर रजिस्ट्रेशन कराकर शेष धनराशि किस्त में भी जमा कर सकते है। पहली और अंतिम बार बिजली चोरी के पेनाल्टी में भी 55 प्रतिशत का छूट दिया गया है। जो 15 दिसंबर तक लागू है। जिसके लिए आप 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है। एक बार में धनराशि की व्यवस्था नहीं होने पर किस्त में भी जमा कर सकते है। इसके लिए 31 दिसंबर तक 10 प्रतिशत जमा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पेनाल्टी कम करने के लिए माननीय जनप्रतिनिधि से भी बहुत लोग संपर्क करते है। यह सुनहरा मौका है, ऐसे उपभोक्ता को सूचित करे जिससे बिजली चोरी के एफआईआर से निजात पाएं। योजना के अंतिम दिनों में लंबी लाइन लगती है जिससे बचने के लिए अभी रजिस्ट्रेशन कराए। ऐसा ना हो की अंतिम दिनों में लंबी लाइन या सर्वर की समस्या होने पर आप योजना से वंचित हो जाए। वही जो बकायेदार उपभोक्ता इस योजना में अपना पंजीकरण नही कराएगा उनकी विद्युत लाइन डिस्कनेक्ट करते हुए आरसी की कार्यवाही किया जायेगा। और बिना भुगतान कराए लाइन जोड़ने पर एफआईआर भी दर्ज कराया जायेगा। इसलिए सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है की ससमय रजिस्ट्रेशन कराकर बिजली बकाए से एवं विद्युत चोरी की पेनाल्टी से निजात पाए।