रिपोर्टर ध्रुव शर्मा
गुरसहायगंज कन्नौज :
नगर पालिका गुरसहायगंज में बड़े ही धूमधाम से निकल गई भगवान श्री राम की बारात जिसमें 51 झांकियां सजाई गई कई बैंड डीजे ने अपने-अपने कर्तव्य दिखाएं |
प्राप्त विवरण के अनुसार, लगभग 40 वर्षों से चल रही रामलीला आज भी अपने पूर्वजों की रहा पर चलकर आज भी रामलीला का कार्यक्रम रामलीला कमेटी आयोजन करवा रहे हैं| जिसमें बाहर के सुंदर-सुंदर कलाकारों के द्वारा रात कालीन रामलीला का आयोजन नगर पालिका गुरसहायगंज में चल रहा है जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम बारात का आयोजन किया गया| इसमें बहुत ही सुंदर किरदार निभाने रामलीला मंच पर अपना किरदार निभा रहे हैं रामलीला बारात में बड़ी ही सुंदर झांकियां के द्वारा पूरे नगर में बारात को घुमाया गया| जगह-जगह पर नगर की महिलाओं व पुरुषों ने श्री रामचंद्र जी का पूजन आरती की पूरे नगर में 51 रथो पर सजी झांकियां सौभायमान लग रही थी | राम बारात को पूर्व नगर अध्यक्ष इंद्र कुमार गुप्ता के पुत्र ने हरी झंडी देकर रवाना किया पूरे नगर का भ्रमण करते हुए तिर्वा रोड होते हुए रामलीला मंच तक जनक जी के दरबार में पहुंची जहां पर आचार्य के द्वारा श्री रामचंद्र जी की विवाह का कार्यक्रम किया गया| और वेद मित्रों के द्वारा विवाह को संपन्न किया गया इस मौके पर रामलीला कमेटी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं भारी संख्या में जनता उपस्थिति रही |