धर्मेंद्र मिश्रा, ब्यूरो प्रमुख – न्यूजलाइन नेटवर्क, प्रतापगढ़ :
हिन्दू राष्ट्रोत्कर्ष संगोष्ठी में पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महराज जनपद के लालगंज में तीन दिनों तक दीक्षा एवं प्रवचन में पधारेंगे। धर्म संघ एवं पीठ परिषद के तत्वाधान में जगदगुरू शंकराचार्य जी संगोष्ठी में राष्ट्र एवं धर्म से जुड़े प्रश्नोंत्तर संवाद में भी सनातन धर्म का गौरव स्थापित करेंगे। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में आगामी बाइस अक्टूबर को संगोष्ठी को लेकर जगदगुरू शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी का आगमन सायं चार बजे होगा। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री प्रोफेसर शिवाकान्त ओझा के मुताबिक श्री शंकराचार्य जी तेईस एवं चौबीस अक्टूबर को प्रातः साढे़ दस बजे से मध्यान्ह बारह बजे तक राष्ट्र एवं धर्म से सम्बद्ध प्रश्नोंत्तर एवं दीक्षा प्रदान करेंगे। वहीं शंकराचार्य जी अपरान्ह तीन बजे से सायं पांच बजे तक धर्म संगोष्ठी में हिन्दू राष्ट्रोत्कर्ष पर प्रवचन प्रदान करेंगे। पुरी शंकराचार्य के आगमन को लेकर लालगंज में तैयारियां भी शनिवार से ही जोरों पर दिखीं। श्रीगोर्वधन मठ के शंकराचार्य जी के स्वागत एवं पुष्पवर्षा के लिए नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। आयोजन समिति के डॉ. शिवशंकर तिवारी तथा इं. पूर्णांशु ओझा, आचार्य रामअवधेश मिश्र, आचार्य उमाशंकर मिश्र, प्रदोष नारायण सिंह आदि संगोष्ठी को भव्यता प्रदान करने में जनसंवाद मे भी सक्रिय दिखे हैं। लालगंज में गोर्वधन मठ के शंकराचार्य जी के आगमन को जगदगुरू स्वामी करपात्री जी की जन्मस्थली तथा देवाधिदेव महादेव बाबा घुइसरनाथ धाम के समीपवर्ती अंचल में एक बड़ा आध्यात्मिक गौरव भी लोगों के बीच उत्साहजनक चर्चा लिए हुए है।