न्यूज़लाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
कोंटा : कोंटा के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र किस्टाराम में पहली बार उपार्जन केन्द्र लगाकर धान खरीदी की जा रही है।गोलापल्ली समिति में उपार्जन केन्द्र मरईगुड़ा में लगाकर खरीदी की जा रही थी।किस्टाराम,पालाचलमा,कारीगुण्डम,पोटकपल्ली,गोलापल्ली जैसे पंचायत के ग्रामीणों को काफी दूरी तय करनी होती थी।अब किसानों को निजात मिल गई है।जिसमे गोलापल्ली समिति को 2 केंद्रों में विभाजित कर मरईगुड़ा एवं किस्टाराम दूरी के अनुसार गांवों को विभाजित किया जिससे कृषक अपने नजदीकी उपार्जन केन्द्र में जा कर अपनी धान विक्रय कर सके। किस्टाराम उपार्जन केन्द्र में पहली खरीदी किलो बाट को पूजा अर्चना कर मंगलगुड़ा की तुर्रम आदि/पति राजलू 35 क्विंटल 20 किलो विक्रय किया।प्रशासन मोटा धान का समर्थन मूल्य 2183 ,पतला धान का समर्थन मूल्य 2203 , 21क्विंटल प्रति बीघा, जूट के बरदाना प्रदाय कर खरीदी की जा रही है।इस अवसर पर धान खरीदी केंद्र प्रभारी प्रबंधक -शेख रफी,खरीदी प्रभारी- शेख खदीर,शाखा प्रबंधक सुखराम मरकाम, आपरेटर -तोकल धारा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। किस्टाराम उपार्जन केन्द्र में नवीन एवं पुराने कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 600 है।
प्रदर्शित किसान संख्या एवं गांव – कुल किसानों की संख्या 286 सिर्फ किस्टाराम उपार्जन केन्द्र में नाम प्रदर्शित हो रहा है।अरलापेंटा 46, आमापेंटा 12, एलकानगुड़ा 25, कारीगुण्डम 38, किस्टाराम 124, धर्मापेंटा 25, मंगलगुडा 16
किस्टाराम उपार्जन केन्द्र में अदृश्य किसानों की संख्या एवं ग्राम मरईगुड़ा उपार्जन केन्द्र से स्थानांतरण कर किस्टाराम उपार्जन केन्द्र में अंकित किया जाना था। जबकि स्थानांतरण की सूचियों में त्रुटि होने से किस्टाराम उपार्जन केन्द्र में प्रदर्शित ना होकर नीलामडगू उपार्जन केन्द्र में प्रकाशित किया गया है।कासाराम 13, पालोडी 01, तुंगावांगू 16, तिगनपल्ली 46, निम्मलगुड़ा 38, पालाचलमा 81, पोटकपल्ली 06, सिंगापाड़ 20, सेदुरगुड़ा 98 कुल 314 किसान है। प्रभारी प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी छत्तीसगढ़ कृषि विभाग को सुधार की मांग हेतु आवेदन भेजा गया,अभी तक शासन से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।खरीदी की अवधि को देखते हुए, सरकार को शक्त एक्शन लेनी की जरूरत है। अन्यता कर्जदार किसान बेघर हो जायेंगे।