रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली (बिहार)
जन सुराज अभियान राज्य भर में तेज़ी से संगठन विस्तार कर रहा है इसी क्रम में वैशाली जिला अंतर्गत राजपाकड़ प्रखंड में प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन राजापाकर थाना रोड, चकराजू, राजापाकर वैशाली में सोलह जनवरी मंगलवार को
किया गया । इस अवसर पर जिला संरक्षक चंद्रदेव सिंह, जिला सभापति लालदेव कुशवाहा, जिला कार्यालय प्रभारी अरुण बैठा, जिला अभियान समिति सदस्य शशिभूषण प्रसाद सिंह, जिला प्रवक्ता विनय पासवान, जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह, धनंजय सिंह, महुआ अनुमंडल अध्यक्ष अरशद हुसैन, महुआ अनुमंडल युवा अध्यक्ष अरशद कामाल पाशा, हाजीपुर अनुमंडल युवा अध्यक्ष निशांत पटेल प्रखण्ड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार शर्मा शंकर सिंह”, प्रखण्ड महासचिव दिलीप साह, मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार सिन्हा, प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद सफीक, उपाध्यक्ष संजय झा, सुमंत राय, प्रखंड महिला उपाध्यक्ष ताहिरा प्रवीण, प्रखंड युवा अध्यक्ष विकास कुमार, ब्लॉक कॉर्डिनेटर अनिकेश कुमार इत्यादि मौजूद थे । जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ. विनय पासवान ने कहा की जन सुराज को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है । प्रशांत किशोर जी की विचारधारा से प्रभावित होकर समाज के हर वर्ग से बुद्धिजीविओं का अपार समूह जन सुराज से जुड़ रहा है जो जन सुराज के मुहीम सही लोग,सही सोंच और सामूहिक प्रयास को गति दे रहा है । मौजूदा स्थिति में जन सुराज ही एक तीसरा विकल्प दिखाई दे रहा है । आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में जन सुराज लगभग 150 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी और अकेले अपने दम पर सरकार बनाएगी जो “जन सुराज” जनता के सुंदर राज के कल्पना को अक्षरशः सिद्ध करेगी। उन्होंने कहा 20 जनवरी 2024 को जन्नायक स्व. कर्पूरी ठाकुर जी के जन्म शताब्दी समारोह में वैशाली से हज़ारों – हजार की संख्या में जनसुराजी पटना बापू सभागार जायेंगे और बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ेंगे।