जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने आयोजन किया विकसित भारत-2047 परिचर्चा ।

रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क

छपरा- स्नात्तकोत्तर उर्दू विभाग,जय प्रकाश विश्वविद्यालय ,छपरा में दिनांक 13.02.2024 को विकसित भारत-2047 पर परिचर्चा हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उर्दू एवं संस्कृत विभाग के सभी शिक्षकों एवं छात्र /छात्राओं ने भाग लिया इस संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो.समी अहमद विभागाध्यक्ष ,उर्दू विभाग ने की मुख्य अतिथि संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बैधनाथ मिश्रा तथा मुख्य वक्ता प्रो. दिवांशु कुमार रहे। प्रो.ए.एम.हाश्मी ने विषय प्रवर्तन किया। संगोष्ठी में मंच संचालन का कार्य पैट -2022 की शोधार्थी तबस्सुम आरा ने किया। एवं रुकशाना खातून,सगुफ्ता शाहीन ,ज़ैनब हसन ,मो.मरजान अली,अफ़ज़ल अली सभी शोधार्थी (उर्दू) एवं एम.ए.के निम्न छात्र/छात्राओं सोनी खातून,रेहाना खातून,यास्मीन परवीन,आरज़ू बानो,शबनम खातून,अरोमा शाहीन,अशिया खातून,सबिना परवीन,नरगिस बानो,हसीना खातून,शाहीन परवीन,सैयद अम्मार हुसैन,इक़बाल आलम,मो.मंज़र इमाम जिलानी,रीना कुमारी,विमलेश कुमार तिवारी, नविन कुमार गिरी ने विकसित भारत-2024 पर अपना विचार एवं सुझाव व्यक्त किया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो.मजहर किब्रिया ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!