रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में वैशाली जिले के चांदपुर थाना अंतर्गत मौदह गांव में बाल विवाह रोकने में सफलता हासिल हुई । उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर शिकायत आई थी कि 1 मई को 15 वर्षीय बच्ची जो नवमी कक्षा के छात्रा है, का बाल विवाह होने जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली विनोद ठाकुर ने तत्काल पत्र निर्गत किया। स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की। जिसमें स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के कर्मी , चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मी एवं चांदपुर थाना की पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को रोका गया। बच्ची के माता से शपथ पत्र भरवारा गया।
उन्होंने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है तथा यह बच्चियों के पढ़ने लिखने एवं आगे बढ़ाने के रास्ते में बाधा उत्पन्न करती है। लड़कियों को उन्मुक्त वातावरण में पढ़ने लिखने का अवसर मिलना चाहिए। हम सभी का प्रयास है कि 2030 तक भारत से बाल विवाह को खत्म किया जाए। इस दिशा में लगातार प्रयास कर किया जा रहा है।