जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई में नक्सलियों ने दो ग्रामीण की हत्या कर दी

जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई में नक्सलियों ने दो ग्रामीण की हत्या कर दी

न्यूजलाइन नेटवर्क, बीजापुर ब्यूरो

बीजापुर : जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई में नक्सलियों ने दो ग्रामीण की हत्या की है। यह घटना छुटवाई सीआरपीएफ कैंप से लगभग 500 मीटर दूरी पर हुई है। जानकारी अनुसार बुधवार रात को हुई हत्या पर नक्सलियों की धमकी के वजह से परिजनों ने अभी तक थाना में रिपोर्ट दर्ज नही कराई है। हत्या के कारण सीआरपीएफ कैंप को जमीन देने तथा एवज में रकम लेने की बात बताई जा रही है। दोनों ग्रामीण छुटवाई के रहने वाले हैं। जिन दो ग्रामीणों की हत्या की गई है उनके नाम जोगा माडवी(40) तथा जोगा हुंगा (45) बताया गया है। थाना में रिपोर्ट लिखाने के प्रयास कैंप के जवानों द्वारा किया गया लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने नक्सली दहशत से इंकार कर रहे है। छुटवाई सुरक्षा कैंप के समीप ही गुंडम में कैंप लगाया गया है। नक्सलियों द्वारा कैंप के समीप घटना को अंजाम देने से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। की है। यह घटना छुटवाई सीआरपीएफ कैंप से लगभग 500 मीटर दूरी पर हुई है। जानकारी अनुसार बुधवार रात को हुई हत्या पर नक्सलियों की धमकी के वजह से परिजनों ने अभी तक थाना में रिपोर्ट दर्ज नही कराई है। हत्या के कारण सीआरपीएफ कैंप को जमीन देने तथा एवज में रकम लेने की बात बताई जा रही है। दोनों ग्रामीण छुटवाई के रहने वाले हैं। जिन दो ग्रामीणों की हत्या की गई है उनके नाम जोगा माडवी(40) तथा जोगा हुंगा (45) बताया गया है। थाना में रिपोर्ट लिखाने के प्रयास कैंप के जवानों द्वारा किया गया लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने नक्सली दहशत से इंकार कर रहे है। छुटवाई सुरक्षा कैंप के समीप ही गुंडम में कैंप लगाया गया है। नक्सलियों द्वारा कैंप के समीप घटना को अंजाम देने से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!