न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : छत्तीसगढ़ सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।मतदान शत् प्रतिशत हो इस हेतु प्रशासन द्वारा अलग-अलग माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। जागरूकता की इसी कड़ी में साहित्यिक मंच कविता चौराहे पर, की पहल भी बेहद सराहनीय है।जिला मुंगेली, मुख्यालय स्थित पुराना बस स्टैंड रामानुज देवांगन द्वार के पास स्थित ब्लैक बोर्ड पर आमजन को मतदान करने की प्रेरणा देती रचनाओं को प्रदर्शित कर यह मंच अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। कविता चौराहे पर, के संस्थापक संयोजक राकेश गुप्त निर्मल से चर्चा करने पर उन्होंने न्यूज़लाइन नेटवर्क को बताया कि छोटे से श्याम पट्ट में लिखी रचना के स्थानीय एवं सोशल मीडिया के पाठकों की लगातार वृद्धि होती संख्या लगभग 5000 हो चुकी है। यह मंच प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के साहित्यकारों का भी मंच हो गया है। समसामयिक रचना के माध्यम से आमजन को जागरूक करना ही मंच का प्रथम उद्देश्य है।वर्तमान संस्करण में प्रदर्शित,संस्था के संस्थापक व संपादक कवि राकेश गुप्त निर्मल द्वारा रचित रचना मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने में उल्लेखनीय योगदान कर रही है।