निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ


आजमगढ़ 18 मई- लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में शत प्रतिशत मतदान के लिए अधिकतम लोग मतदान करें, विश्व के सबसे बड़े व मजबूत लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग अपने मताधिकार के पर्व को समझें, इसको लेकर आजमगढ़ जनपद में आज मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट चौराहे से कई किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। इसी के साथ ही मतदाता जागरुकता रैली भी निकाली गई, मानव श्रृंखला एवं मतदाता जागरूकता रैली को जिला विकास अधिकारी श्री संजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मनोज कुमार मिश्रा, बीएसए श्री समीर व एसडीएम सदर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर काली चौरा, दलालघाट, तकिया, पाण्डेय बाजार तिराहा, जामा मस्जिद, पुरानी सब्जी मण्डी तिराहा, शंकर जी तिराहा, बड़ादेव, कोतवाली, अग्रसेन चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई।
नोडल अधिकारी स्वीप श्री आजाद भगत सिंह ने कहा कि इस रैली/मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों का आह्वान किया गया है कि 25 मई का दिन बहुत ही खास है, और जिम्मेदारी भरा दिन है, उस दिन अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
मानव शृंखला/रैली कार्यक्रम में आजमगढ़ जनपद के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र और प्रबुद्ध जन नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदि लोगों ने भाग लिया, और लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। इस मानव श्रृंखला/रैली के माध्यम से अधिक से अधिक आम जनमानस को मतदान दिवस 25 मई को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता रंगोली भी बनायी गयी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!