अमलीडीह में बनेगा गुरुकुल,13 जून को रखी जायेगी निर्माण कार्य की आधारशिला
न्यूजलाइन नेटवर्क , दुर्ग ब्यूरो
पाटन : राजधानी रायपुर से लगे पाटन ब्लॉक के ग्राम अमलीडीह में श्री सहजानंद इंटरनेशनल गुरुकुल शिक्षा के साथ साथ बच्चो को संस्कारवान बनाना, पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ खेल के लिए क्षेत्र में जल्द ही एक नई पहचान बनाने वाली है। एक विशाल प्रांगण में गुरुकुल की स्थापना की तैयारी जोरों से चल रही है। जिसका विधिवत शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार , पूजा अर्चना के साथ 13 जून 2024 को होगा। इसके लिए अब अतिथि आमंत्रण का कार्य भी शुरू किया जा चुका है। संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आज सद शास्त्री श्री घनश्याम प्रकाश दास जी के नेतृत्व में सांसद निवास सेक्टर 5 पहुंचे। उन्हें बतौर अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। साथ ही अमलडीह में संचालित होने वाली गुरुकुल का विस्तार से जानकारी दी गई। सांसद बघेल ने कार्यक्रम में शामिल होने अपनी सहमति दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से सद शास्त्री घनश्याम प्रकाश दास जी, मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर, हर्षद पटेल, प्रकाश चंद्रकार, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, कमलेश चंद्राकर सहित अन्य मौजूद रहें।