
न्यूजलाइन नेटवर्क , सारंगढ़ बिलाईगढ़, ब्यूरो
रिपोर्ट – माखन कुर्रे
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : आदर्श ग्राम पंचायत कोशीर के यादव पारा का हाल बेहाल हैं नाली निर्माण न होने के कारण कोशीर के हृदय स्थल शासकीय उचित मूल्य की दुकान के आस पास गर्मी की दिनों में ये हाल है तो अनुमान लगाया जा सकता है की बरसात के दिनों में कैसा रहेगा बता दे की कोई भी व्यक्ति इस यादव पारा के गली से गुजरने से भी कतराते हैं।
पर मजबूरी में बूढ़े जवान बच्चे अपने कार्यों को पुरा करने के लिए सभी इसी मार्ग में आवागमन करते हैं ग्राम पंचायत को ग्राम विकास के कार्यों के लिए मूलभूत एवम 15 वे वित्त मद की राशि लाखो रुपए प्रति वर्ष केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता हैं।
पर 15 वे वित्त मद की राशि का कार्य सिर्फ कागचो तक ही सीमित है। जमकर बंदरबाट किया जाता हैं पर शासन प्रशासन इस पर सुध नहीं लेते जिससे ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव के हौसले बुलंद हैं वित्तीय वर्ष 2019_20 से लेकर 2023_24 तक ग्राम विकास मूल भूत एवम 15 वे वित्त मद से करोड़ो रुपए की राशि ग्राम पंचायत कोशीर को दी गई पर विकास के नाम पर सिर्फ धोखा ही धोखा।

ऐसे ही हर ग्रामीण क्षेत्रों में अकसर देखने को मिलता हैं लेकिन शासन प्रशासन के लोग इस पर विचार नहीं करते क्यों क्योंकी लोग सामने आने से डरते हैं तो ऐसे ही सच्चाई को सामने लाना हर नागरिक का फर्ज बनता है आपके भी ग्राम पंचायत में ऐसा होता है तो आप डटकर सामना कीजिए।।