चमकी को धमकी जागरूकता कार्यक्रम मुजफ्फरपुर के रजला शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी पीएचसी अंतर्गत रजला शिव मंदिर के प्रांगण में एएनएम सुमन , ए एनएमआर किरण कुमारी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि जानकी रमन के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण की मजूदगी में चमकी को धमकी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एएनएम सुमन ने सभी ग्रामीणों को चमकी के लक्षण तथा उपचार के बारे में जानकारी दी।

मस्तिष्क ज्वार के लक्षण:
सर दर्द ,तेज बुखार आना जो 5से 7दिनो तक का ना हो।
पूरे शरीर या किसी अंग में लकवा मार देना या हाथ पैर का अकड़ जाना।
बच्चे का शारीरिक एवम मानसिक संतुलन ठीक नही होना।


अर्ध चेतना एवम मरीज में पहचानने की क्षमता नहीं होना/भ्रम की स्थिति में होना/बच्चे का बेहोश हो जाना।
शरीर में चमकी होना तथा हाथ पैर में थरथराहट होना।

ध्यान देने वाली बातें:-
तेज बुखार होने पर पूरे शरीर को ताजे पानी से पोछे एवम पंखा से हवा करें ताकि बुखार 100°से कम हो सके।
चमकी आने पर मरीज को दाए या बांए करबट लेटा कर ले जाए।
इसी तरह को कई अन्य जानकारियां दी गई।

रिर्पोट: जी के पी राजू

Leave a Reply

error: Content is protected !!