न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : जिले के मुंगेली विधानसभा अंतर्गत 279 मतदान केंद्रों, लोरमी विधानसभा के अंतर्गत 262 मतदान केंद्रों और बिल्हा विधानसभा के 118 मतदान केंद्रों में आज प्रातः 8 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया है। यह शाम 5 बजे तक चलेगा। इसी तारतम्य में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने सपरिवार विधानसभा मुंगेली के मतदान केंद्र खेढ़ा में पहुंचकर मतदान किया।जिला पंचायत सीईओ ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अदिती पाण्डेय के साथ मतदान केंद्र में मतदान करते हुए अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना जरूरी है। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं को जागरूक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।