न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : तृतीय लिंग सामुदाय की श्रीदेवी ने चंदनडीह बुथ रायपुर पश्चिम विधान सभा में अपना वोट दिया और अपने मताधिकार का उपयोग किया,तृतीय लिंग समुदाय की प्रियंका नायक जी ने तेलीबादा में मतदान किया,तृतीय लिंग समुदाय की इश्मिता बघेल जी ने संतोषी नगर के बूथ में मतदान किया, तृतीय लिंग समुदाय की सरला लोंगटे जी ने मोतीबाग के बूथ में मतदान किया व मतदाताओं से अधिक से अधिक लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता निभाने आगे आकर वोट की आहुति देने व लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपील किया।