जिलाधिकारी द्वारा बृहद पैमाने पर वृक्षारोपण करने हेतु ‘एक पेड़ माँ के नाम’ एवं ‘पेड़ लगाओं पेड़ बचाओ जन अभियान की शुरुआत

रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ

आजमगढ़ 02 जुलाई– मा0 मुख्यमंत्री द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अन्र्तगत पेड़ रोपित करने तथा पेड़ रोपित करने का संदेश देने के लिए दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज द्वारा बृहद पैमाने पर वृक्षारोपण करने हेतु ‘एक पेड़ माँ के नाम’ एवं ‘पेड़ लगाओं पेड़ बचाओ जन अभियान 2024’ का हर्षोल्लास के साथ कलेक्ट्रेट परिसर आजमगढ़ में एक पीपल के वृक्ष का रोपण करके शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी ने एन0सी0सी0 की छात्राओं एवं डा0 संगीता सिंह, प्राचार्य अग्रसेन बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ तथा अभिता मिश्रा, अनीता राय, प्रवक्ता राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ को अमरूद के पौधें वितरित कर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत लगाने के लिए प्रेषित किया। जिलाधिकारी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को हम सब महसूस कर रहे हैं तथा अत्यधिक गर्मी, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, के कारण जीव, जन्तु, वनस्थिति एवं मानवता प्रभावित हो रही है। इस समाधान के लिए वनावरण बढ़ाना अति आवश्यक है। उन्होने छात्राओं के माध्यम से सभी जनपदवासियों से अपील किया कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाएं। पेड़ लगाए-पेड़ बचाएं और अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करे।
श्री जी0डी0 मिश्र, प्रभागीय निदेशक, आजमगढ़ के संयोजकत्व में राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ की एन0सी0सी0 छात्राएं एवं अध्यापिका तथा अग्रसेन इंटर कालेज की एन0सी0सी0 छात्राआंे ने अभियान में भाग लिया तथा वृक्षारोपण किया।
श्री जी0डी0 मिश्र, प्रभागीय निदेशक, आजमगढ़ एवं श्रीमती अमिता मिश्रा, श्रीमती अनीता राय, प्रवक्ता राजकीय बालिका इण्टर कालेज तथा डा0 संगीता सिंह, प्राचार्या, अग्रसेन इण्टर कालेज की छात्राओं ने एक पेड़ अपने हाथों में लेकर ‘पेड़ लगाओं-पर्यावरण बचाओ’ तथा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर से चलकर नगर भ्रमण करते हुए राजकीय इण्टर कालेज में यात्रा सम्पन्न किया। वहाॅ पर रूबी खातून, प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका इण्टर कालेज ने छात्राओं को वृक्षारोपण, वन महोत्सव के महत्व पर गोष्ठी के माध्यम से सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, श्री नवीन वर्मा, सहायक वन संरक्षक, श्री ततहीर अहमद, क्षेत्रीय वन अधिकारी, श्री प्रखर त्रिपाठी, जिला परियोजना अधिकारी, श्री अमित यादव, जे0आर0एफ0, श्री लक्ष्मी शंकर, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, श्री जितेन्द्र नाथ त्रिपाठी, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं अन्य लोग वन महोत्सव अभियान में भाग लिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!