हाथरस में इस कथित बाबा को सुनने आयी भीड़ में 150 से ज्यादा लोग हुए मौत के शिकार

बाबाओं और धर्मगुरुओं के पीछे जनता अच्छे कर्म और ज्ञान की आस लगाए जाती है। लेकिन समारोह स्थल पर अव्यवस्था देखने को मिलती है और कई बार इस दुर्व्यवस्था का शिकार भी ये भोलीभाली जनता को ही होना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला कल उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में देखने को मिला जहां कथित बाबा को सुनने आयी भीड़ में 150 से ज्यादा मौत का शिकार हो गये।

ऐसी ही किसी अनहोनी की आशंका मथुरा के बैंक बिहारी मंदिर से भी है।

बांके बिहारी मंदिर, मथुरा

मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भी संकरी गलियों के चलते आये दिन बनती है ऐसी ही स्थितियां… भीड़ में लोगों का दम घुटता है। आये दिन लोगों की मौत होने का समाचार प्रकाश में आता है।
हाथरस जैसी विस्फोटक दुखद स्थिति कभी भी मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बन सकती है।
इस तरह की दुखद दर्दनाक घटना ना हो, इसका मुख्यमंत्री सहित सभी जिम्मेदार लोगों को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।
भीड़ को कंट्रोल करने के कोई तो उचित मानक तय हो हर धर्म स्थली पर।

Leave a Reply

error: Content is protected !!