न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
लोरमी : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा मे शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न हुआ। जिसमे सरपंच श्रीमती दिलेशरीन ध्रुव, पंच जयकुमार केशरवानी, ऋषि चन्द्रसेन, व अभिभावक रघुनन्दन साहू ने अपने करकमलो से नवप्रवेशी सहित समस्त छात्र छात्राओ का गुलाल लगाकर,पाठ्यपुस्तक, गणवेश और कलम वितरण कर शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरपंच दिलेशरीन ध्रुव ने सभी से शत प्रतिशत नामांकन कराने की अपील करते शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी और नरसिंह राठौर द्वारा घर घर जाकर पालक सम्पर्क कर अधिकाधिक छात्र छात्राओ को प्रवेश दिलाने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी शिक्षको को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रधानपाठक प्रदुम्न राम पटेल ने छात्र छात्राओ से सतत उपस्थिति हेतु आग्रह किया।शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत व एक पेड मा के नाम तथा नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी देते नामांकन एवम ठहराव पर जोर दिया। कार्यक्रम को संतोष कुमार गहरे श्रीमती सावित्री साहू, श्रीमती सरिता साहू और नरसिंह राठौर ने भी संबोधित किया। उक्त अवसर पर श्रीमती विमला विश्वकर्मा श्रीमती सरोज राजपूत व श्रीमती फूलबाई यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक व छात्र छात्राए उपस्थित थे।