न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले में 68.79 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना का कार्य शासकीय अभियांत्रिकी कृषि महाविद्यालय चातरखार में 3 दिसंबर को किया जाएगा। निर्वाचन आयाग के निर्देशानुसार लोरमी विधानसभा के 262 तथा मुंगेली विधानसभा के 279 और बिल्हा विधानसभा के 118 मतदान केन्द्रों में 17 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव सम्पन्न कराया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ।लोरमी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26 में 68.25 प्रतिशत एवं मुंगेली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 27 में 67.40 प्रतिशत तथा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 29 के अंतर्गत जिले के 118 मतदान केन्द्रों में 73.37 मतदान हुआ।गौरतलब है कि जिले के कुल 5 लाख 86 हजार 297 मतदाताओं में से 4 लाख 3 हजार 328 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें 2 लाख 6 हजार 74 पुरूष मतदाता, 1 लाख 97 हजार 249 महिला मतदाता तथा 5 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि विधानसभा लोरमी अंतर्गत 79 हजार 102 पुरूष मतदाता, 76 हजार 768 महिला मतदाता तथा 2 थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 1 लाख 55 हजार 872 मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा मुंगेली अंतर्गत 87 हजार 982 पुरूष मतदाता, 82 हजार 994 महिला मतदाता तथा 1 थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 1 लाख 70 हजार 977 मतदाताओं तथा बिल्हा विधानसभा अंतर्गत 118 मतदान केन्द्रों में 38 हजार 990 पुरूष मतदाता, 37 हजार 487 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 76 हजार 479 मतदाताओं ने मतदान किया।
विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत विधानसभा लोरमी एवं मुंगेली के मतदान दलों से मतदान सामाग्री को वापस लेकर शासकीय अभियांत्रिकी कृषि महाविद्यालय चातरखार में सुरक्षित रखकर स्ट्रांग रूम को सील किया गया। इस पूरे प्रक्रिया की विडियोग्राफी कराई गई तथा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधी मौजूद रहे।