आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में निर्वाचन सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यदि अर्हक तारीख के सन्दर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा या किसी नाम के सम्मिलित किये जाने के लिए कोई आक्षेप किया जाता है या किसी प्रविष्टि की विशिष्टयों की बाबत कोई आक्षेप हो तो वह दिनाक 09 दिसम्बर, 2023 को या उससे पूर्व प्रारूप संख्या 6, 6ए, 7, 8 में से जो समुचित हो, उस प्रारूप पर दाखिल किया जाए। हर ऐसा दावा या आक्षेप सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में या संबंधित मतदान केन्द्र पर बूथ लेविल अधिकारी/पदाभिहीत अधिकारी के समक्ष पेश किया जाये या डाक द्वारा इस प्रकार भेजा जाये कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय को उपरोक्त तिथि के अपश्चात मिल जाये। इसके अतिरिक्त मतदाता https://voters.eci.gov.in एवं Voter Help Line app के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।
उन्होने बताया कि आयोग द्वारा दिनाक 25 नवम्बर 2023 (शनिवार) एवं 26 नवम्बर 2023 (रविवार) एवं 02 दिसम्बर 2023 (शनिवार) एवं 03 दिसम्बर 2023 (रविवार), विशेष अभियान की तिथियों नियत की गयी है। उक्त विशेष अभियान की तिथियों में प्रातः 10-00 बजे से सांय 4-00 बजे तक पदाभिहीत अधिकारी मतदान केन्द्र पर एवं बूथ लेविल अधिकारी मतदेय स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। उन्होने निर्वाचक नामावली में शामिल होने वाले नये 18 से 19 वर्ष के मतदाताओ तथा महिला मतदाताओ की संख्या से नियमित अवगत कराने तथा समस्त आवेदन ससमय सत्यापित कराकर भेजने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम सरधना पंकज राठौर सहित संबंधित अधिकारी व निर्वाचन सुपरवाइजर उपस्थित रहे।