ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर रहा उत्साह

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो


मुंगेली : लोकतंत्र का महापर्व मनाने ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद किसान युवा सभी वर्ग के मतदाताओं ने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए प्रात: 7 बजे से मतदान केंद्रों में लाइन लगाना चालू कर दिए थे 8 बजे मतदाता प्रक्रिया चालू किया गया जो शाम 5 बजे तक चला,लालाकापा लिम्हा गीधा खेड़ा रामगढ़ रेहुटा के ग्रामीणों ने इस वर्ष बढ़-चढ़कर लोकतंत्र का महत्व में भाग लेकर अपना मत का प्रयोग किया है यह दौरान पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया है मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली में कुल 68.79% मतदान किया गया है ग्रामीण क्षेत्र के हर एक मतदाता केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किया गया था। प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद होने के कारण मतदान केंद्रों में किसी तरह की दिक्कतें सामने नहीं आई विगत वर्ष के अलावा इस विधानसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता बड़ी है जिनके कारण मतदान का प्रतिशत बढ़ा है हर कोई मतदान करने के बाद सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में शेयर करते रहे जिसे प्रेरित होकर अनेक मतदाता पहले मतदान करने का प्राथमिकता दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!