एक पेड़ मां के नाम : बीएसजी प्रेमनगर ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में विखं स्तरीय किया वृक्षारोपण

बीएसजी प्रेमनगर ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में विखं स्तरीय किया वृक्षारोपण

“एक पेड़ माँ के नाम” आधारित थीम पर अनेक उपयोगी पौधों का हुआ वृक्षारोपण

न्यूजलाइन नेटवर्क , सूरजपुर ब्यूरो

प्रेमनगर : भारत स्काउट गाइड जिला सूरजपुर के तत्वाधान में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रेमनगर में भारत स्काउट गाइड प्रेमनगर इकाई द्वारा 07 जुलाई को “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर आधारित वृक्षारोपण कार्य किया गया। यह कार्य बीएसजी ब्लॉक काउंसलर कृष्ण कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में ब्लॉक सचिव असफाक अली व स्काउटर राम बिहारी सिंह के नेतृत्व में कस्तुरबा गांधी के गाइडरों और अधिक्षिका के सहयोग से सम्पन्न किया गया।


बता दें कि पर्यावरण की सुरक्षा करने भारत सरकार ने “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर पौधा लगाने जोर दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में भारत स्काउट गाइड ब्लॉक इकाई प्रेमनगर के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। सचिव प्रेमनगर असफाक अली ने बताया कि हर वर्ष ब्लॉक में वृक्षारोपण दिवस के दिन पूरे शैक्षणिक संस्थाओ में स्काउट/गाइड के बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया जाता है। इस वर्ष भी सभी संस्थाओं में भी वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। वजह निरंतर पेड़ों की कटाई के वजह से पूरे भारतवर्ष में तापमान में वृद्धि देखी गई है इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ी जिसका मुख्य कारण पेड़ो की अंधाधुंध कटाई है।

इसलिए हमको जो वृक्ष है उसको संरक्षित करना होगा और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना पड़ेगा। आगे अधीक्षिका स्वाति बरगाह ने कहा की वृक्ष ही जीवनदायनी है वृक्षारोपण करना पुण्य का काम है हमको निरंतर वृक्षारोपण करते रहना चाहिए जिससे तापमान सामान्य रूप से बना रहे। इसमें स्काउट/गाइड की ये पहल बहुत ही सराहनीय है इन बच्चों को देखकर विद्यालय के अन्य बच्चे भी प्रेरित होंगे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका के स्काउटर रामबिहारी सिंह ने कहा कि वृक्ष ही हमारी मां है जो हमे जीवन देती है वृक्षों से ही हमे जीवन जीने के लिए सभी चीजों की प्राप्ति होती है वृक्ष अगर न हो तो जीवन जीना मुश्किल हो जाएगी इसलिए हमे ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण हर वर्ष करना चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रेमनगर से अधिक्षिका स्वाति बरगाह, गाइड में कु.चित्रलेखा, कु.होलिका, कु.पूनम सिंह, कु.दीपिका सिंह, कु.शिम्पी सिंह, कु.महेश्वरी, कु.मोनिका, कु.ममता, कु.पूजा, कु.छोटी, कु. दीपा सलका के स्काउटर रामबिहारी सिंह,विकास खंड सचिव असफाक अली शामिल थे। उक्ताशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!