
गरीब बच्चों में कापी, कलम पेन्सिल व मिठाई देकर मनाया अपना जन्म दिन क्षेत्र मे हो रही है चर्चा
आजमगढ / जनपद से सटे मनचोभा गांव निवासी समाजसेवी साहिल उपाध्याय ने अपना जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया। जहां जन्मदिन पर अक्सर लोग अच्छे आलीशान होटलों व प्रतिष्ठानों में केक काटकर मनाते हैं वहीं साहिल उपाध्याय ने वंचित तबके के बीच पहुंचकर गरीब बच्चो को कापी पेन्सिल बाटकर व छोटे छोटे बच्चो को अपने हाथो से मिठाई खिलाकर अपना जन्म दिन मनाया ।समाजसेवी साहिल उपाध्याय ने कहा कि मैंने गरीब बस्ती में जन्मदिन नहीं मनाया बल्कि गरीबों के बीच पहुंचकर मुझे जो एहसास हुआ जिससे लगा कि ये मेरे लिए गरीब बस्ती नहीं ईश्वरीय है, जहां मुझे आत्मीयता की बरसात मिली जो किसी स्वर्ग से बढ़कर है और हृदय से लगाकर दुआएं मिली जो मेरे लिए अमूल्य निधि से कम नहीं फिर इस ईश्वरीय बस्ती के चरणों में कौन अपना जन्मदिन नहीं मनाएगा। उन्होने ने कहा कि हम चाहते है कि हर एक बच्चा पढे और हमारे देश का नाम रोशन करे इसी को देखते हुए हमने आज अपने जन्म दिन पर बच्चो को कापी कलम पेन्सिल बाटकर अपना जन्म दिन मनाते हुए हमे बहुत खुशी हो रही है समाजसेवी साहिल उपाध्याय के जन्मदिन के मौके पर भाजपा के प्रवक्ता अमित तिवारी ने कहा कि गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने से इंसानियत की मिसाल कायम होती है। युवाओं को इस बारे में सोचकर इंसानों के लिए काम करना चाहिए। बताते चलें कि कोरोना काल में भी आजमगढ क्षेत्र के वंचित समुदाय के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई वहां भी उस समय भी साहिल उपाध्याय ने कच्चा भोजन क्षेत्रवासियों के बीच में बांटा था। आजमगढ के वरिष्ठ पत्रकार डा.बीरेन्द्र सरोज ने कहा कि असहाय व गरीब बच्चों संग अपनी खुशी के पल साझा करने के दौरान इन बच्चों के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिली। बच्चे ईश्वर का रूप माने जाते हैं, जिनकी मुस्कान से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। लोगों ने साहिल उपाध्याय जी की लंबी आयु की कामना की