कन्हौली खेल मैदान में नेशनल फुटबॉल ट्रायल अंडर 14 बालिका का आयोजन

रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली।

हाज़ीपुर,वैशाली
बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देशानुसार स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान हाजीपुर वैशाली के तत्वावधान में वैशाली फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से वैशाली जिले के कन्हौली खेल मैदान में नेशनल फुटबॉल ट्रायल अंडर 14 बालिका का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन दीक्षा ग्रुप का कंपनी के निदेशक सह सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह ने किया।

उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैशाली एवं कन्हौली के लिए गर्व की बात है कि यहां स्टेट लेवल का फुटबॉल ट्रायल हो रहा है । उन्होंने इस कार्य हेतु संस्था का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभा को निखारने में संस्था बढ़कर हिस्सा ले रही है।

इस अवसर पर बिहार फुटबॉल एसोसिएशन महिला के संयोजक मोहम्मद असगर हुसैन, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, बेगूसराय के संयोजक संजीव कुमार सिंह, समस्तीपुर के संयुक्त सचिव इस्तेफाक हुसैन, बेतिया के सचिव नजीर हुसैन, फुटबॉल के कोच राजेश कुमार सिंह, फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंसा सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी रजनी अलंकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा कहा कि ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ाने में हम सभी मिलजुल कर प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि संस्था का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लड़कियों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाना है । आने वाले समय में हम सभी कन्हौली खेल मैदान को और अच्छा बनाएंगे तथा लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर आयोजन समिति के बृजेंद्र कुमार सिंह पप्पू, प्रोफेसर वेद प्रकाश पटेल, मनोज कुमार गुप्ता, नवल सिंह , गुड्डू शुक्ला, रवि चौधरी, गोलू कुमार, मनोज पटेल, सारिका कुमारी, राहुल कुमार, निशि कुमारी, मुखिया दिलीप पासवान, अभिमन्यु सिंह, मुकेश मनी , अमर कुमार इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित थे तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!