सिन्धी महिला मण्डल द्वारा मोक्ष धाम में सत्संग के दौरान दीपदान कर तुलसी माता का पूजन किया

दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी : एक और जहां मोक्ष धाम पर केवल दाह संस्कार के दौरान ही जाया जाता है अन्य अवसर पर हर इंसान जाने से कतराता है,भय खाता है। लेकिन यहां केकड़ी में सिंधी समाज की महिलाओं द्वारा देवउठनी ग्यारस के शुभ अवसर पर देवगांव गेट बाहर स्थित मोक्ष धाम में तुलसी पूजन,दीपदान कर सत्संग किया गया।
सिंधी भ्रात्री मंडल केकड़ी के मीडिया प्रभारी राम चन्द टहलानी के अनुसार पुणे से आए सुरेश महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा कि आज देवउठनी ग्यारस पर मोक्ष धाम कुरूक्षेत्र पर जो जीते जी दीप प्रज्वलित करता है उसके जीवन में हर दिन हर पल दीपक की रोशनी कायम रहती हैl ग्रंथों में इसकी बड़ी महिमा गाई गई है। उसी को ध्यान में रखते हुए आज यहां पर सिंधी महिला मंडल की महिलाओं द्वारा दीपदान कर तुलसी माता की परिक्रमा की गई। मौत के बाद तो सभी यहां आते हैं जीते जी यहां आकर नाच गा कर खुशियां मनाने का अपना ही मजा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!