
स्टेट हेड – मनोज कुमार शर्मा :
मैनपुरी। बेवर थाना क्षेत्र में खेत में कीटनाशक दवा डालते समय एक किसान की हालत गंभीर हो गई।जानकारी परिजनों को हुई तो आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला परम निवासी धर्मवीर सिंह पुत्र सुलें सिंह बुधवार को अपने खेत में कीटनाशक दवा डाल रहा था, अचानक दवा उसके शरीर में चली गई जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां धर्मसिंह का चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू किया गया।लेकिन जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। किसान की आकस्मिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।