रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, वैशाली (बिहार) :
वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड में गुरुवार को 15 वर्ष की बच्ची का बाल विवाह होने से रोका गया। जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मामले का संज्ञान लिया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक विनोद कुमार ठाकुर एवं जस्टिस फॉर चिल्ड्रन सह स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने पुलिस विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना सभी से संपर्क किया। अंचलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार, लालगंज थाना के थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे , बेलसर थाना के सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार, चाइल्डलाइन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर स्मिता , कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन’एस फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर शालिनी भारती, शत्रुंजीत कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई के सोशल वर्कर रीता कुमार, सामुदायिक कार्यकर्ता मुन्ना सिंह, संतोष कुमार ने संयुक्त अभियान में बच्ची के घर जाकर उनके माता-पिता एवं बच्ची की काउंसलिंग के तथा बेलसर थाना क्षेत्र के लड़के के घर जाकर भी काउंसलिंग की गई । तत्पश्चात दोनों परिवारों से अंडरटेकिंग लिया गया तथा दोनों परिवारों ने बाल विवाह न करने हेतु शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए । इसमें लड़की की उम्र 15 वर्ष तथा लड़के की उम्र 18 वर्ष थी। जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में त्वरित कार्रवाई में दो बच्चों की जिंदगियों को बचाया गया। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के डायरेक्टर सुधीर कुमार शुक्ला ने त्वरित कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय देवेंद्र प्रसाद एवं अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर ने त्वरित कार्रवाई की जिसका परिणाम हुआ कि बाल विवाह को रोका जा सका इस अभियान में पंचायत के स्थानीय मुखिया रामप्रवेश साहनी ने भी भरपूर सहयोग किया।