द्वितीय हरदोई युवा महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

आकाश कनौजिया, हरदोई : शहर के नुमाइश मैदान में द्वितीय हरदोई युवा महोत्सव का आज भव्य शुभारंभ हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर युवा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष हरदोई युवा महोत्सव स्थल पर लगे विशाल झूले सभी के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गए हैं। शहर के नुमाइश मैदान में लगे हरदोई युवा महोत्सव एवं प्रदर्शनी स्थल पर उद्घाटन के लिए पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा माधुर ने फीता काटकर एवं श्री गणेश जी की मूर्ति के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर आधिकारिक रूप से इस वर्ष के युवा महोत्सव एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए हरदोई के लिए इस भव्य आयोजन की उपयोगिता एवं महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन न सिर्फ जिले की प्रतिभाओं को तरासने और उन्हें एक सर्वश्रेष्ठ मंच देने का कार्य करता है वरन साथ ही यह लोगों के लिए स्वस्थ मनोरंजन एवं व्यापारियों के लिए व्यापार के अच्छे अवसर भी उपलब्ध कराता है।
इस वर्ष महोत्सव के प्रदर्शनी स्थल पर भारत के विभिन्न राज्यों से आये 200 से अधिक व्यापारियों ने अपनी दुकानें लगायी हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के मेलों की शान हलवा पराठे का स्वाद इस बार युवा महोत्सव मैं आने वालों को विशेष रूप से आकर्षित करेगा तो वहीं दूसरी ओर मेला परिसर में लगे विभिन्न प्रकार के विशाल झूले हर आयु वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। मेला परिसर में इस बार जहां सुदूर एवं दुर्गम आदिवासी क्षेत्र में मिलने वाली विभिन्न जड़ी बूटियां की दुकान उपलब्ध है तो वही साथ खुर्जा में बनने वाली विश्व प्रसिद्ध क्रोकरी की दुकान भी मेले की शान बढ़ा रही है। यहां आपको मिर्जापुर की कालीन से लेकर सहारनपुर का फर्नीचर तक सहजता से खरीदने के लिए उपलब्ध है। युवा महोत्सव एवं प्रदर्शनी स्थल पर 1 दिसंबर से विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी भव्य ढंग से प्रारंभ हो जाएंगे। लगभग 20 दिन तक आयोजित होने वाला यह महोत्सव हरदोई वासियों के लिए बेहद मनोरंजक एवं उपयोगी होने वाला है। युवा महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर आयोजक अंशु गुप्ता, अभय शाह, विशाल सिंह, सुमित श्रीवास्तव, अमित वर्मा , मोहित त्रिपाठी ,वैभव श्रीवास्ताव, प्रियांशु भारती, राम अवस्थी ,सौरभ श्रीवास्ताव,आयुष रस्तोगी , अमन रस्तोगी, प्रदुमन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!