आयुक्त एवं सचिव महोदय राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के नाम उप जिलाधिकारी छाता को दिया ज्ञापन
लेखपालों के समक्ष उत्पन्न तकनीकी व्यावहारिक समस्याओं का समाधान कराए जाने हेतु ज्ञापन
राजकुमार गुप्ता, ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा।छाता,उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा छाता जनपद मथुरा द्वारा आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद के नाम किसानों को हो रही ऑनलाइन खखरा फीडिंग, ई-खसरा पड़ताल, एग्रीस्टैक फसल सर्वे कार्य, अंश निधारण आदि समस्याआंे को लेकर शनिवार को एसडीएम छाता श्वेता को ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ छाता के अध्यक्ष पंकज परिहार ने बताया कि ऑनलाईन खसरा फीडिंग साइड किसी भी स्थिति में सही से कार्य नही कर रही है ,कि एक बार में 8-10 गाटा फीड किये जा सके, बाब-बार साइड इंटरनल एरर दिखने लगती है, साइड ठीक प्रकार से कार्य न करने की बजह से लेखपालों का पूरा दिन बर्बाद हो जाता है, किसान भी काफी परेशान रहते है।
उन्होने साइड एरर देने की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया, वही संघ के मंत्री मृदुल गौतम ने कहा कि आज से लगभग चार साल पहले खतौनियों में अंश निधारण किए थे, उसके बाद जो जिन किसानों ने अपनी कुछ जमीन को बेच दिया है। अनका अपडेशन न आने के कारण अंश गलत हो गए है, उनको ठीक कराने के किसान आते है, तो उसका संशोधन धारा 38 के तहत एसडीएम कोर्ट से होता है, लंबी प्रक्रिया से किसान परेशान हो जाता है,तो लेखपालों की मांग है कि कोर्ट से न होकर किसानों के सरलीकरण हेतु राजस्व स्तर हो।
जिससे कि किसानों को परेशानियां न हो। त्रुटि पूर्ण अंश के कारण किसान क्रेडिट कार्ड बैनामा आदि में किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ,त्रुटि पूर्ण अंश होने के कारण न्यायालय में बाद बढ़ने की प्रबल संभावना हो रही है और भूमि विवाद की घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष पंकज परिहार, मंत्री मृदुल गौतम, नरेश शर्मा, प्रियांशु श्रीवास्तव, श्याम सुंदर नजमुद्दीन,प्रमोद शर्मा, योगेन्द्र , लाखन , सतेंद्र, दीनबंधु, आलोक रंजन, दिनेश कुमार, सतीश कुमार,टेकचंद, विशाल ओझा, विनोद कुमार, योगश, सुदेश कुमार आदि लेखपाल मौजूद रहे।