सभागार में लगे समाधान दिवस में 48 शिकायत उपजिलाधिकारी छाता को प्राप्त हुई
खेतों में जलभराव को लेकर समाधान दिवस में बिलौठी के किसान पहुचें।
राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा।छाता। तहसील सभागार में आज शनिवार प्रातः दस बजे से दोपहर दो बजे तक उपजिलाधिकारी श्वेता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमे 48 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्ताण किया गया।
एसडीएस श्वेता ने बताया कि समाधान दिवस में 48 शिकायतें प्राप्त हुई है ,जिसमें राजस्व विभाग की 15 शिकायत, पुलिस विभाग की 9 शिकायत वही एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है ,सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए समय सीमा में सम्बधित अधिकारियों को अदेशित किया है।
वहीं गांव बिलौठी से लगभग एक दर्जन लोगों ने ने सिंचाई विभाग द्वारा पुल बनाने के नाम पर पानी रोके जाने को लेकर शिकायती पत्र दिया। लोगों का कहना है, कि लगभग दो महीने पहले गांव के नाले पर पुल बनाने को लेकर नाले का पानी बंद कर छोटे से रास्ते से पानी का निकास किया है। अब तक नाले को बनाने का कोई काम नही हुआ, इन दिनों बारिश के कारण नाले में पानी का वाहव बढ़ जाने से गांव के किसानों की फसलों में गांव में पानी भर चुका है।
जिससे फसल नष्ट होने की कगार पर हैं। लोगों को आने जाने बडी परेशानियां हो रही है। इसे लेकर एसडीएम ने मौके पर मौजूद सिंचाई सम्बधित अधिकारी को समस्या की जांच कर तुरंत कार्यवाई करने के आदेश दिए।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा, तहसीलदार अवनीश ,बीडीओ नरेश कुमार,नायव तहसीलदार चैतन्य शर्मा, आपूर्ति अधिकारी मोहन प्रकाश उपाध्याय , एसडीओ छाता नवनीत , के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।