बोल बम के जयघोष से गुजायमान हुआ एनएच 22

रिपोर्ट/राज साहनी
वैशाली ,बिहार।

सावन के पावन महीने के तीसरी सोमवार को बाबा गरीब नाथ धाम पर जलाभिषेक करने के लिए उमरा डाक बम कवारियो का जन सैलाब ।बताते चले की डाक कवारिया बंधु पहलेजा घाट से जल भर कर पैदल झूमते नाचते हुए बाबा नगरी मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान कर चुके है।लाखो की संख्या में रविवार को बम लोग पहलेजा घाट उतर वाहिनी गंगा से जल भर कर बाबा गरीब नाथ पर मध्य रात्रि के बाद जलाभिषेक करेंगे। जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है।

सोनपुर,हाजीपुर,सराय,भगवानपुर,गोरौल , फकुली, रजला, चंद्रहटी,तुर्की,रामदयालु नगर होते हुए एनएच22मार्ग से भक्तगण बाबा के दरबार पहुचेंगे।सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर फोर लेन के पश्चिमी लेन से वाहन का परिचालन बंद कर दिया गया है। का वारियो की सेवा में सरकारी एवम सामाजिक कार्यकर्ता ओ द्वारा सेवा शिविर लगाए गए है। दवाइया दूध,ठंडा पानी,गरम पानी, नींबू,चाय,भोजन की मुफ्त व्यवस्था की गई है। गोरौल थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी धर्मेंद्र राय जो सावन मास के प्रत्येक सोमवार को पहलेजा घाट से जल भर कर बाबा गरीब नाथ पर जल चढ़ाते है उन्हे देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष का ताता लगा था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!