न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो
सुकमा : राज्य शासन के निर्देशानुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगरीय निकायों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सुकमा जिले नगर पंचायत दोरनापाल में आठवां दिन वार्ड क्रमांक 13 हेतु जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड वासियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास व पट्टा प्रदान के लिए अधिकतम आवेदन प्राप्त हुआ है। आज की जन समस्या निवारण पखवाड़ा में 87 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास, पट्टा प्रदाय, नामांतरण, पेयजल हेतु हैण्ड पंप की मांग, रोड़, नाली, सामुदायिक भवन मरम्मत, नया नल कनेक्सन एवं अन्य मांगों एवं समस्याओं को लेकर आवेदन प्रप्त हुए।
राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई इस जन समस्या निवारण पखवाड़ा के प्रति जनता मे खासा उत्साह देखा गया। जन समस्या निवारण पखवाड़ा में प्राप्त प्रकरणों को शासन नियमानुसार जल्द से जल्द निराकरण किया जावेगा। जन संमस्या निवारण पखवाड़ आयोजन में नगर पंचायत दोरनापाल के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं पार्षदों का विशेष सहयोग मिल रहा है। वे अपने वार्डो के जनता को उनकी मांग य समस्या हेतु शिविर में आने के लिए अपील की गई है। जिसके कारण शिवर स्थल में जनता उत्साह पूर्वक मांग या समस्या को लेकर आ रहे है। वार्डो की नाली सफाई की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसका निराकरण किया जा रहा है। नगर पंचायत दोरनापाल क्षेत्र में डेंगू से बचाव के लिए प्रत्येक वार्डो में दवाई छिड़काव भी किया जा रहा है। दिनांक 06.08.2024 दिन मंगलवार को जन समस्या निवारण पखवाड़ वार्ड क्रमांक 15 कम्पेदागुड़ा सामुदायिक भवन में समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक रहेगा। उक्त शिविर में अधिक से अधिक लोग आ कर अपनी मांग व समस्याओं का आवेदन करें।
उक्त शिविर में श्रीमती बबीता माडवी अध्यक्ष, श्रीमती कोसी ठाकुर पार्षद, श्रीमती मडकम पोदिये पार्षद, श्रीमती लक्ष्मी सिंह चैहान पार्षद, श्रीमती मंगली सोडी पार्षद, श्रीमती मंगी सोडी पार्षद, श्रीमती झरना दुर्गा पार्षद, पुनेम हुर्रा पार्षद, शिव भारती पार्षद, श्रीमती राधा नायक पार्षद, श्रीमती पुष्पलता भदौरिया पार्षद, बलीराम नायक भाजपा मंडल अध्यक्ष, संजय शुक्ला , मनीराम नायक, एवं नामेश्वर कुमार कावडे़ मुख्य नगरपालिका अधिकारी व अन्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वस्थ्य विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।