जिलाधिकारी ने 09 अगस्त से प्रारंभ हो रहे काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव सम्बन्धी बैठक की

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान घटित विभिन्न आंदोलनों की जानकारी विद्यालयों के बच्चों को दी जाए ताकि उन्हें भी गौरवमय इतिहास की जानकारी हो- जिलाधिकारी।

ब्यूरो चीफ मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, जिला मैनपुरी :

मैनपुरी – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने दि. 09 अगस्त से प्रारंभ हो रहे काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव की तैयारियों सम्बन्धी बैठक में उपस्थित अधिकारियों, विद्यालय प्रबन्धकों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि दि. 09 अगस्त को जनपद के प्रत्येक विद्यालय, विकास खंड, नगर निकाय कार्यालय अमृत सरोवर, शहीद स्मारक, स्मृति स्थलों पर स्वतंत्रता आन्दोलन से सम्बन्धित कार्यक्रम पूरी गरिमा, भव्यता के साथ कराये जायें, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक दि. 07 अगस्त से 08 अगस्त के मध्य काकोरी ट्रेन एक्शन, मैनपुरी षडयंत्र केस 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं, स्थानों, आजादी के ज्ञात-अज्ञात नायकों पर आधारित सामान्य ज्ञान, चित्रकला, पेन्टिंग, सुलेख एवं निबन्ध, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित करायें, आयोजित प्रतियोगिताओं में जन-प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करायी जाये, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दि. 09 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाये। उन्होने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को रू. 10 हजार, द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को रू. 07 हजार 500, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को रू. 05 हजार प्रदान किया जायेगा इसके अतिरिक्त 07 छात्रों को सांत्वना पुरूस्कार के रूप में रू. 01 हजार प्रति प्रतिभागी मिलेगा। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि दि. 09 अगस्त को प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन कराया जाए, प्रभात फेरी में शामिल छात्र-छात्राओं के हाथों में काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों के चित्र के साथ स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान घटित घटनाओं पर आधारित स्लोगन की तख्तियां रहें, प्रभात फेरी में स्कूली बैंड के साथ-साथ एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड के क्रेडिट की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए।
श्री सिंह ने अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दि. 09 अगस्त को जिला मुख्यालय पर स्थित सभी शहीद स्मारकों पर सजावट कराई जाए, नगर पालिका स्थित शहीद पार्क में भव्य कार्यक्रम आयोजित हों, तहसील, विकास खंड, ग्राम स्तर पर स्थित शहीद स्मारकों, स्मृति स्थलों पर भी सजावट करायी जाये।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, खंड विकास अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के शुभारंभ तिथि से पूर्व दिनांक 07, 08 अगस्त को नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत, मजरे तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, नगर पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के माध्यम से गायक ’’बंदा-बैरागी’’ द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होने डी.एफ.ओ. से कहा कि दि. 09 अगस्त को जनपद के समस्त शहीद स्मारकों, अमृत सरोवरों, अमृत वाटिकाओं पर ’’एक पेड़ मॉ के नाम’’ कार्यक्रम आयोजित कराते हुये शहीद स्मृति उपवन की स्थापना की जाये, जिसमें कम से कम 100 पौधों को रोपण किया जाये। उन्होने क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि दि. 09 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य समस्त शहीद स्थलों, स्मारकों पर राष्ट्रधुन, राष्ट्रभक्ति के गीत बजाये जायें, पुलिस, पीएसी बैंड के साथ-साथ विद्यालयों केे छात्रों के बैंड के माध्यम से राष्ट्रधुन पर आधारित बैंड वादन कराया जाये, उत्कृष्ट बैंड वादन समूह को भी रू. 10 हजार की परूस्कार राशि प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, घिरोर, कुरावली, किशनी अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी, प्रसून कश्यप, राम नारायण, गोपाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर अजय पाल सिंह, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. श्वेतांक पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!