शांतिपूर्ण ढंग से हुआ प्रधान पद के लिए मतदान

ब्यूरो चीफ मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ,  जिला मैनपुरी :

बेवर। विकासखंड बेवर के ग्राम पंचायत बझेरा में ग्राम प्रधान की असमय मौत के बाद उपचुनाव कराया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी लगातार ग्राम पंचायत क्षेत्र की बूथों पर नजर गड़ाए रहे। ग्राम पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो गया।

बेवर विकासखंड की ग्राम पंचायत बझेरा में ग्राम प्रधान भीमसेन की करीब पांच माह पूर्व अचानक मौत हो गई थी तब से ग्राम प्रधान की सीट रिक्त पड़ी थी जिस पर प्रशासन द्वारा मंगलवार को उपचुनाव कराया गया। ग्राम पंचायत बझेरा की इस सीट के लिए उपचुनाव में तीन उम्मीदवार वंदना देवी, बंटी कठेरिया, संतोष कुमार मैदान में रहे। बझेरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम
बझेरा ,नगला केहरी, खजुरिया, दौलतपुर में बनाए गए वूथो पर मतदान हुआ मतदान हुआ।सुबह से ही मतदाताओं ने बूथों पर पहुंचना शुरू कर दिया सुबह 11:00 बजे करीब 27% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे दोपहर को मतदाताओं की भीड़ थोड़ा कम हुई। दोपहर बाद बूथों पर फिर लाइन लग गई। इस दौरान उप जिलाधिकारी संध्या शर्मा, तहसीलदार कमलेश कुमार,प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार,उपनिरीक्षक प्रवीण चौधरी समेत भारी मात्रा में पुलिस बल बूथों पर डटे रहे।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास तथा क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार ने बूथों पर पहुंचकर ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
फोटो परिचय=बूथों का निरीक्षण करते अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ

Leave a Reply

error: Content is protected !!