मैनपुरी जनपद की पांच ग्राम पंचायतों में हुआ उपचुनाव

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :

मैनपुरी जनपद की पांच ग्राम पंचायतो में आज उपचुनाव हुआ, इनमें सोनासी ग्राम पंचायत, बेलाहार ,बझेरा ,बड़ागांव, सौनाशी में ग्राम प्रधानों की मृत्यु होने के कारण उप चुनाव हुआ तथा गोसलपुर गहियर में आरक्षण( फर्जी जाति प्रमाण पत्र) के कारण महिला ग्राम प्रधान किशोरी देवी को पद से मुक्त कर दिया गया था। बताते चले कि जनपद की 5 ग्राम पंचायत में कुल 25 उम्मीदवार हैं सबसे कम गोसलपुर गहियर में गंगा देवी पत्नी किशनलाल और बेवी देवी पत्नी अमरदीप के बीच में टक्कर है यह सीट आरक्षित महिला सीट है चुनाव पुलिस की बड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में हुआ। गोसलपुर ग्राम पंचायत के बूथ की निगरानी तहसीलदार आनंद सिंह एवं मैनपुरी कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने की तथा समय-समय पर सीओ करहल संतोष कुमार सिंह ग्राम पचायत सौनासी किशनी तथा एसडीएम व अन्य अधिकारी गण निष्पक्ष मतदान के लिए दौरा करते रहे चुनाव की वोटो की गिनती 8 अगस्त को होगी। ग्रामीणों में वोट को लेकर काफी उत्साह दिखा। सभी जगह मतदान शांति पूर्वक रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!