परिवहन विभाग ने 04 स्कूल बसों फिटनेस एवं परमिट की वैधता समाप्त 9 वाहनों को किया सीज

इस प्रकार के वाहनों का मार्ग पर संचालन जनसमुदाय के लिये खतरा – राजेश राजपूत

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा मंगलवार को वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश राजपूत ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव उ०प्र० शासन एवं परिवहन आयुक्त उ०प्र० लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जनपद मथुरा में संचालित समस्त स्कूली वाहनों, समस्त यात्री वाहन, जिनकी फिटनेस एवं परमिट की वैधता समाप्त हो गयी है इस प्रकार के वाहनों का मार्ग पर संचालन जनसमुदाय के लिये खतरे की स्थिति पैदा कर सकती है, जनपद मथुरा में मंगलवार तक 95 स्कूली वाहन एवं 212 अन्य यात्री वाहनों की फिटनेस/परमिट की वैधता समाप्त होने पर भी मार्ग पर संचालित हैं, वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल राजेश राजपूत द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस प्रकार के वाहनों के प्रति प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 04 स्कूल बसों जिनकी फिटनेस/परमिट की वैधता समाप्त थी वाहनों को सीज की कार्यवाही करते कुल 09 वाहनों के चालान किये गये हैं। कान्हा माखन वि‌द्यालय की दो बसें जो कि बिना पंजीयन के स्कूली छात्रों को ले जा रही थी। उसमें से एक वाहन सीज किया गया एवं एक वाहन जिसमें कि छात्र-छात्राएँ बैठी थीं उस पर चालान की कार्यवाही की गयी। कार्यालय द्वारा ऐसे 30 वाहनों के पंजीयन निरस्त की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है जो कि आगे भी जारी रहेगी।

एआरटीओ (प्रवर्तन) द्वारा जनपद के समस्त वाहन स्वामी स्कूली प्रबंधकों/स्कूली प्रधानाचार्यो को यह निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द किसी भी कार्यदिवस में आकर अपनी वाहनों की फिटनेस करा लें। अन्यथा की स्थिति में उनके वाहनों का पंजीयन निरस्त करते हुए विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी वाहन स्वामी की स्वयं होगी। आगामी 11.08.2024 को मुख्य सचिव उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा ऐसे समस्त वाहनों की समीक्षा की जायेगी। जनपद की समस्त तहसीलों में प्रवर्तन अधिकारियों एवं कार्यालय कर्मचारियों के द्वारा समस्त वि‌द्यालयों/वाहन स्वामी के घर जाकर फिटनेस समाप्त सम्बन्धित नोटिस प्राप्त कराये जा चुके हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!